बिल्ली को खाना देने से बुरी नजर से बचाव होता है.



कुत्ते को खाना खिलाने से जीवन की रक्षा होती है.



कछुए को खाना देने से व्यापार में सफलता मिलती है.



चिड़ियों को खाना खिलाने से सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है.



गाय को खाना खिलाने से पैसा, समृद्धि और सुख में इजाफा होता है.



कौए को खाना खिलाने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है.



चींटियों को खाना देने से जीवन में शांति बनी रहती है.



हाथियों को खाना खिलाने से सभी तरह के कष्टों का खात्मा होता है.



बंदर को खाना खिलाने से शत्रु से छुटकारा मिलता है.