राधा अष्टमी से पहले आज यानी शुक्रवार को वृंदावन संत प्रेमानंद महाराज बरसाना पहुंचे.



इस दौरान उन्होंने लाडली जू के मंदिर में जाकर दर्शन कर राधा रानी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया.



प्रेमानंद महाराज के आने की खबर लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.



बरसाना में श्री राधा रानी का जन्म महोत्सव मनाया जा रहा है.



राधा अष्टमी को लेकर 16 घंटों तक लाडली जू का मंदिर खुला रहेगा.



राधा अष्टमी के मौके पर मथुरा-वृंदावन के साथ बरसाना में भी श्रद्धालु की भारी भीड़ देखने को मिलती है.



प्रेमानंद महाराज राधा रानी के परम भक्तों में से एक हैं.



लाडली जू के जन्म दिवस पर प्रेमानंद महाराज शुक्रवार को ही बरसाना में दर्शनके लिए पहुंचे.



प्रेमानंद महाराज के आने की खबर लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.