रामायण के राम-सिता से लेकर अन्य कलाकारों तक के रियल लाइफ पार्टनर से मिलें

रामायण के शत्रुघ्न उर्फ समीर राजदा ने श्वेता राजदा से शादी की है

रामायण के मेघनाद उर्फ विजय अरोड़ा ने मिस इंडिया दिलबर देबारा संग शादी की है

रामायण की कैकेयी उर्फ पदमा खन्ना ने निर्देशक जगदीश एल. सिडाना संग शादी की थी

रामायण के भरत उर्फ संजय योग ने नीता संग शादी की थी, संजय ने 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था

रामायण के हनुमान उर्फ दारा सिंह की पत्नी का नाम सुरजीत कौर था

रामायण के लक्ष्मण उर्फ सुनील लहरी ने पहली शादी राधा सेन से की थी और दूसरी भारती पाठक से की थी

रामायण के रावण उर्फ अरविंद त्रिवेदी ने नलिनी संग शादी की थी

रामायण के राम उर्फ अरुण गोविल ने श्रीलेखा गोविल संग शादी की है

रामायण की सीता उर्फ दीपिका चिखलिया ने बिजनेमैन हेमंत टोपीवाला संग शादी की थी