टेलीविज़न इंडस्ट्री की स्टार हैं अनुपमा यानी रुपाली गांगुली

टीवी शो अनुपमा में रुपाली अनुपमा का मुख्य किरदार निभाती हैं

रुपाली ने पहली बार 4 साल की उम्र में कैमरे का सामना किया था

जी हां, रुपाली ने इतनी छोटी उम्र में पहली बार मिथुन चक्रवर्ती के साथ स्क्रीन शेयर की थी

फिल्म अंगार में बतौर हीरोइन मिथुन दा के साथ रुपाली की यह पहली हिंदी फिल्म थी

रुपाली ने बताया कि मिथुन जी ने उन्हें एक अभिनेता के रूप में खुद को गंभीरता से नहीं लेने के लिए हमेशा डांटा

मिथुन दा ने रुपाली से कहा था कि उन्हें रुपाली की परफॉर्मेंस पर गर्व है जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा

रुपाली ने फोटोज शेयरकर यह भी लिखा कि उनके पापा के फेवरेट मिथुन रियल रॉकस्टार हैं

मिथुन के अनुपमा के सेट पर आने से रुपाली ने उन्हें सेट को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद कहा

बता दें कि वनराज की ऑन स्क्रीन वाइफ काव्या मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं