रामानंद सागर निर्मित रामायण 1987 में प्रसारित की गई थी

इस रामायण में अरुण गोविल ने राम और दीपिका चिखलिया ने सीता की भूमिका निभाई थी

रामायण के सभी कैरेक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था

आलम ये है कि आज भी रामानंद सागर की रामयाण को कोई और रामायण टक्कर नहीं दे पाई है

लेकिन क्या आप जानते हैं इस रामायण के एक एपिसोड को बनाने में कितनी लागत लगी थी

रामानंद सागर ने अपनी रामायण पर पानी की तरह पैसा बहाया

रिपोर्ट कि मानें तो रामायण के एक एपिसोड को बनाने में उस वक्त नौ लाख रुपये लगते थे

अगर कमाई की बात करें तो एक एपिसोड से मेकर्स लगभग 40 लाख की कमाई करते थे

रामायण के 78 एपिसोड प्रसारित हुए थे, वहीं पूरे शो को बनाने में लगभग 9 करोड़ की लागत लगी थी

इस शो की पूरी कमाई 31 करोड़ 4 लाख के आसपास थी