ऐश्वर्या शर्मा टेलीविज़न इंडस्ट्री की बेहतरीन कलाकार हैं

ऐश्वर्या शो गुम है किसी के प्यार में पाखी का किरदार निभाती हैं



शो में पाखी का नेगेटिव रोल दिखाया गया है

उनके नेगेटिव रोल के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया था

फैंस ने रील और रियल लाइफ के बीच अंतर न करके उन्हें काफी कुछ कहा

ऐश्वर्या को बहुत उल्टे-सीधे मैसेज भी आए

लोगों ने उन्हें उनके रोल की वजह से गंदी औरत तक कहा

रियल लाइफ में ऐश्वर्या और नील की शादी की बात सामने आने पर भी कइयों ने सवाल खड़े किए

ये सारी बातें ऐश्वर्या के दिलों -दिमाग पर हावी होने लगी थीं

इन सब से ऐश्वर्या काफी डिप्रेस्ड रहने लगी थीं

परेशान होकर ऐश्वर्या ने शो छोड़ने तक का मन बना लिया था

ऐसे में नील ने उन्होंने समझाया और मोटीवेट किया

बता दें कि आज ऐश्वर्या और नील रियल लाइफ में हैप्पिली मैरिड कपल हैं

दोनों दूसरे को खूब सपोर्ट करते हैं