परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को सात फेरे लिए

परिणीति और राघव की शादी में काफी कुछ अलग और स्पेशल देखने को मिला

रिपोर्ट कि मानें तो शादी की तैयारियां परिणीति ने 6 महीने पहले ही कर ली थी

अब परिणीति और राघव की शादी से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है

दरअसल परिणीति ने राघव के लिए एक स्पेशल सॉन्ग रिकॉर्ड किया था

परिणीति ने जो गाना रिकॉर्ड किया था, उसके बोल हैं 'ओ पिया'

वरमाला के दौरान इस स्पेशल सॉन्ग को प्ले किया गया था

इस गाने को परिणीति ने खुद अपनी आवाज के जादू से सजाया था

परिणीति का ये गाना राघव के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था

वहां मौजूद गेस्ट परिणीति और राघव की बेइंतहा मोहब्बत के साक्षी बने