उर्वशी ढोलकिया कसौटी जिंदगी में दिखी थीं फिर अचानक गायब हो गईं

बिग बॉस 6 जीतकर उन्होंने टीवी पर कमबैक किया इसके बाद वे चंद्रकांता और नागिन जैसे शोज में नजर आईं

हुसैन एक टाइम पर मोस्ट वॉन्टेड मुंडा रहे कुमकुम शो में सुमित बने नजर आते थे हुसैन

फिर बीच में वे टीवी से गायब से हो गए पर वे इंडियन आइडल के मंच पर होस्टिंग करते दिखेंगे

सुकन्या शो में रुपाली नजर आई थीं फिर उन्होंने परवरिश शो में भी काम किया

लेकिन रुपाली अचानक टीवी से गायब हो गईं र अनुपमा से उन्होंने नई और धमाकेदार शुरुआत की

कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा बनकर खास पहचान बनाने वालीं श्वेता बीच में टीवी से गायब हो गई थीं

पर्सनल कारणों से उन्होंने कई बार ब्रेक लिया पर हर बार वे मजबूती से वापस आईं

मन की आवाज प्रतिज्ञा शो में पूजा गौर हिट हो गई थीं फिर वे लंबे ब्रेक पर चली गईं, उन्होंने दोबारा इस शो के सीजन 2 से वापसी की

सिजेन खान कसौटी शो में अनुराग बसु के रोल में नजर आए थे 12 सालों बाद उन्होंने शक्ति शो से कमबैक किया