बॉलीवुड की घुमक्कड़ पर्सनालिटीज में से एक हैं नरगिस फाखरी

नरगिस को जैसे ही मौका मिलता है वे छुट्टियां मनाने अकेले ही निकल पड़ती हैं

तापसी पन्नू को भी घूमने फिरने का बहुत शौक है

तापसी किसी का वेट नहीं करतीं अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वे घूमने फिरने निकल पड़ती हैं

सारा अली खान को ट्रैवलिंग करना और व्लॉग्स बनाना बहुत अच्छा लगता है

उनका नमस्कार दर्शकों वाले वीडियोज बहुत पसंद किए जाते हैं

मलाइका अरोड़ा को बस घूमना पसंद है

कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस आगरा घूमकर आई हैं

जाह्नवी को लंदन पेरिस जैसी जगह बहुत पसंद है

काम से वक्त मिलते ही जाह्नवी पेरिस की तरफ भागती हैं