एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर में हुई थी

अब इस शादी के अंदर की वीडियोज और फोटोज सोशल मिडिया पर वायरल हो रही हैं

शादी में मेहमानों को परोसी गई डिशेज का एक वीडियो सामने आया है

जिसमें सजा हुआ चाय का बुफे देखा गया है

इस शादी में मिठाइयां के साथ साथ पुरानी दिल्ली के लजीज कबाब भी मेहमानों के लिए थे

इसके साथ मेहमानों के लिए हेजलनट गेटवे डार्क ट्रफल पेस्ट्री मिनी बर्गर और कुकुम्बर मिनी सैंडविच भी थें

आलू के तले हुए पकोङे आलू प्याज की कचौरी भी मेहमानों को सर्व की गई थीं

डिम सम केक और कुल्फी के साथ मिल्क केक जैसी मिठाइयां रखी गई थी

बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा कई नेताओं ने भी इस शादी को एन्जॉय किया

आदित्य ठाकरे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ फोटो शेयर की है