कॉफी विद करण के फिनाले एपिसोड में इंफ्लुएंसर ओरी आ रहे हैं

सोशल मीडिया पर ओरी अपनी फोटोज और पोज के लिए अक्सर ट्रोल होते हैं

ओरी पर कई मीम्स भी बने हैं

अब ओरी ने इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है

कॉफी विद करण के नए प्रोमो में करण ओरी से कई सवाव पूछते हैं

करण ओरी से पूछते हैं कि वह इतनी आलोचना कैसे झेलते हैं

ओरी जवाब देते हैं अगर वो किसी को नहीं जानते हैं और वो उनके बारे में कुछ उल्टा बोल रहा है, तो वो जीत गए हैं

आगे ओरी कहते हैं अगर कोई उन पर हंस रहा है तो वह उससे पैसे कमा रहे हैं

प्रोमो के दूसरे हाफ में करण जौहर को चारों इंफ्लुएंसर रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं

कॉफी विद करण 8 का फिनाले एपिसोड 18 जनवरी को ड्रॉप होगा