मां श्वेता तिवारी की सेकंड प्रेग्नेंसी पर पलक तिवारी का क्या रिएक्शन था? स्लाइड्स के जरिए जानें

पलक ने हाल ही में किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखा है

इसी बीच पलक ने मां श्वेता तिवारी की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ खुलासे किए हैं

पलक ने खुद बताया कि वो अपनी मां की दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए बिल्कुल भी रेडी नहीं थीं

पलक ने बताया कि मां की दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान वो 15 साल की थीं

पलक को जैसे ही श्वेता की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनका काफी वियर्ड रिएक्शन था

पलक ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे मां के संग उनका कोई कॉन्ट्रैक्ट था जो टूट गया

पलक को जब पता चला कि श्वेता दोबारा मां बनने वाली हैं तो वो काफी बेचैन हो गई थीं

पलक ने अपनी मां से सिर हिलाते हुए कहा- नहीं नहीं

इस पर श्वेता ने पलक को कहा कि नहीं से क्या मतलब है तुम्हारा

पलक ने अपनी मां से कहा कि किसी से इस प्रेग्नेंसी के बारे में उन्हें नहीं बताया

पलक को फिर श्वेता ने कहा कि प्लीज अब अपनी ओवरएक्टिंग बंद कर दो