दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम को बच्चा पार्टी ने क्यों सरप्राइज दिया, स्लाइड्स के जरिए जानें

शोएब इब्राहिम ने इस सरप्राइज की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की है

इस तस्वीर में शोएब बच्चा पार्टी के संग केक लिए पोज देते दिख रहे हैं

इस सरप्राइज के पीछे कि वजह ये है कि शोएब ने इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोवर्स पूरे कर लिए हैं

अब ऐसे में शोएब के इस स्पेशल मूवेंट को बच्चों ने और खास बना दिया

बस फिर क्या था शोएब जैसे ही शूट से घर वापस आए बच्चा पार्टी ने उन्हें प्यारा सा सरप्राइज दे डाला

शोएब के लिए बच्चों ने खुद से केक बनाया था

शोएब ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बच्चा पार्टी को थैंक्यू कहा है

इंस्टाग्राम पर ही नहीं यूट्यूब पर भी शोएब के लाखों सब्सक्राइबर्स हैं

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के अलावा शोएब इन दिनों अजूनी शो में भी नजर आ रहे हैं