सीरीज हीरामंडी के डायलॉग्स और कुछ सीन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है

मनीषा कोइराला अपने रोल मल्लिका जान के लिए काफी वाहवाही लूट रही हैं

उन्होंने जिस तरह से डायलॉग बोले हैं वह लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं

फिल्म में मनीषा कोइराला का दुष्कर्म होते हुए सीन दिखाया गया है

इस सीन को फिल्माने वाले कार्टराइट जेसन शाह ने एनडीटीवी से बात की है

जेसन शाह ने कहा कि सीरीज में दिखाया गया दुष्कर्म सीन सही है

मल्लिका जान का कैरेक्टर इस बात को समझ चुका था कि अगर उसे अपनी बेटी को जेल से बाहर निकालना है

उसे वो करना होगा जो ब्रिटिशर्स चाहते हैं

उसे यह समझ आता है कि यह पावर का खेल है जो ब्रिटिशर्स के पास है

उसे अपनी बेटी के लिए वो करना ही होगा जो उससे कहा जा रहा है