संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है

वेबसीरीज की कहानी तवायफों के इर्द-गिर्द घूमती है

उसमे में उस्ताद का भी एक किरदार है जिसने काफी लोगों का ध्यान खींचा है

उस्ताद बाइसेक्सुअल होता है और इसे प्ले इंद्रेश मलिक ने किया है

इंद्रेश मलिक संजय लीला भंसाली के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुके हैं

एक पॉडकास्ट में उन्होंने वेबसीरीज में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया

उन्होंने बताया कि एक सीन में सोनाक्षी उन्हें नथ पहनाती हैं

और संजय लीला भंसाली ने उन्हें इस सीन में रोने को कहा होता है

तो वे रोते हैं और एग्जिट करने के बाद भी 5 मिनट तक रोते रहते हैं

और बाद में उनके काम से इम्प्रेस होकर संजय उन्हें 500 रुपए दे देते हैं