शर्मिन सहगल आजकल अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर काफी चर्चा में हैं

अदाकारा की एक्टिंग ने ऑडियंस को काफी निराश किया इस वजह से शर्मिन को ट्रोल भी किया जा रहा है

अदाकारा सीरीज में मल्लिका जान की बेटी आलमजेब के किरदार में हैं

कई लोगों का कहना है सीरीज के निर्माता संजय लीला भंसाली की भांजी होने के नाते उन्हें ये रोल मिला

शायरा के किरदार में एक्ट्रेस को नवाबजादे ताजदार से प्यार होता है और इसके बाद से ही शुरुआत होता है उनका संघर्ष

सीरीज में एक्ट्रेस की जिंदगी में कई दर्दनाक मोड़ आते हैं लेकिन उन्हें हमेशा एक ही एक्सप्रेशन में देखा गया है

नेटीजंस शर्मिन को इस कदर ट्रोल कर रहे हैं कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट का कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है

अदाकारा ने अपना कमेंट सेक्शन तो बंद कर दिया लेकिन अब तक उन्होंने ट्रोल्स के जवाब नहीं दिया है

यूजर्स का कहना हैं सीरीज में उनकी मां के साथ बदसलूकी हुई आशिक की मौत ही गई फिर भी शर्मिन मुस्कुराते नजर आईं

ऑडियंस शर्मिन की अदाकारी से बेहद ना खुश हैं और उनकी कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं