द ग्रेट इंडियन कपिल शो का 30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर शानदार तरीके से आगाज हुआ

इस दौरान सुनील ग्रोवर का कपिल के शो में कमबैक ऑडियंस को काफी पसंद आया

हालांकि इस शो को उम्मीद से बहुत कम सफलता मिली और अब इस शो के बंद होने की खबरें आ रही हैं

हाल ही में शो के एपिसोड में देओल ब्रदर्स ने शिरकत की

शो के बंद होने के खबरों के बीच सेट डिजाइनर वर्षा जैन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना दुख जाहिर किया

वर्षा का कहना है इस शो के सेट को बनाने में 120 लोगों की मेहनत और काफी महीने लगे

नेटफ्लिक्स के ग्लोबल इमेज और इंडियन एसेंस को ध्यान में रखते हुए मुंबई के फिल्म सिटी में सेट बनाया गया

चूंकि सेलेब्स काफी ज्यादा ट्रैवल करते हैं इसलिए एयरपोर्ट के थीम पर बेस्ड सेट बनाया गया

वर्षा ने खुलासा किया उनकी टीम ने मुंबई एयरपोर्ट से इंस्पिरेशन लीं क्योंकि वहां कई तरह के इंडियन आर्ट हैं

सेट डिजाइन करने में प्रोडक्शन टीम को 45 दिन का समय लगा इस दौरान 70 से 120 लोग नौ घंटे काम करते थे