पायल मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 से एविक्ट हो चुकीं है

पायल मलिक ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए है

पायल ने शो से बाहर आकर इंटरव्यू दिया है और अरमान मलिक की दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी है

पायल ने कहा कि अरमान मलिक और कृतिका मलिक की शादी के बाद वह हिम्मत हार गई थीं

उन्हें लगा कि उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है

पायल बोली ऐसा लग रहा था मेरे बेटे का फ्यूचर कुछ नहीं हैं मैं बर्बाद हो गई मेरी शादी बर्बाद हो गई

मैं अपने बेटे की जिम्मेदारी नहीं उठा सकती हूं तो मैंने आत्महत्या करने की भी सोची

पायल ने कहा मैंने अरमान को कॉल किया और बोला आप अपने बेटे को ले जाओ क्योंकि मैं तो मरने वाली हूं

फिर हम तीनों बैठे बातें कीं और चीजें ठीक कीं

अब इतना ठीक है कि अब ऊपर वाला भी आ जाए और कहे अलग हो जाओ तो हम नहीं होंगे