पायल मलिक बिग बॉस के घर में जाने के बाद से चर्चा में थीं

अब बाहर आने के बाद भी वे कई इंटरव्यूज देती नजर आ रही हैं

इंटरव्यू में उनसे अरमान-कृतिका के रिश्ते को लेकर कई सवाल किए गए

उनसे पूछा गया कि अरमान और कृतिका की केमिस्ट्री देखने में ज्यादा स्ट्रांग क्यों लगती है?

जिसपर उन्होंने जवाब दिया उनका और अरमान का बहुत स्ट्रॉन्ग बांड है

उन्होंने कहा कि कृतिका उन तीनो में से ज्यादा इमोशनल है

उन्होंने बताया वो जल्दी लोगों से अटैच हो जाती है

पायल ने कहा कि उनके और अरमान के लिए कृतिका बच्चे जैसी है

उन्होंने ये तक कहा कि चीकू से पहले कृतिका ही उनकी बच्ची है

पायल के इस जवाब पर कई लोगों ने उनकी तारीफ की

तो कई लोगों ने कहा कि 'सौतन को बच्चे से पहले क्यों रखा'