अरमान मलिक अलग- अलग कारणों से आजकल मीडिया और सोशल मीडिया की चर्चा में हैं

अरमान इस समय अपनी बीवी कृतिका के साथ बिग बॉस के घर में हैं

हाल ही में अरमान ने अनील कपूर के साथ अपने लाइफस्टाइल को शेयर किया था

उन्होंने कहा मैं 2000 हजार रुपये लेकर दिल्ली आया था आज 200 करोड़ का मालिक हूं

मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपने परिवार के साथ राजा जैसी जिदंगी जीता है

अरमान के पास लग्जरी घर से लेकर लग्जरी कारो का एक बड़ा कलेक्शन है

अरमान ने 10 फ्लोर की पूरी बिल्डिंग खरीद रखी है

जिसके 4 फ्लोर में खुद परिवार के साथ रहते हैं बाकी 6 फ्लोर अपनी टीम को रहने के लिए दिये हुए है

अरमान के पास खुद का म्यूजिक स्टूडियो और पर्सनल जिम है

अरमान की टीम में 6 एडिटर, 3-4 कैमरामैन,2 ड्राइवर, 4 पीएसयू और 9 हाउस हेल्पर शामिल हैं