पायल मलिक बिग बॉस के घर से एलिमिनेट हो गई हैं

और अब वे काफी इंटरव्यूज देती नजर आ रही हैं

इंडिया टुडे संग इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप खारिज किया

पायल ने बताया कि उन तीनो ने कभी भी चीटिंग जैसी चीजों को नहीं प्रमोट किया

उन्होंने कहा कि अरमान और कृतिका की शादी से वे काफी हर्ट थीं

और वे ये जानती हैं कि उनकी जगह कोई और औरत होती तो ये सहन न करती

उनके मुताबिक भारत के किसी भी आदमी को अपनी पत्नी संग ऐसा नहीं करना चाहिए

हालांकि अब वे खुश हैं तीनों साथ में सुख-शांति से रहते हैं

पायल ने बताया कि अरमान ने कृतिका से शादी के लिए इस्लाम नहीं कुबूला

क्योंकि हिन्दू धर्म में दो शादियां माननीय नहीं हैं तो ऐसे में सिर्फ वो ही अरमान की लीगल वाइफ हैं

उन्होंने ये भी बताया कि अरमान और कृतिका की शादी लीगल नहीं है