वनवास ओटीटी पर कब और कहां देखें?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास सिनेमाघरों में दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई

Image Source: @s2agaming

फिल्म वनवास साल 2024 में 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी

Image Source: imdb

30 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म बनवास ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4.95 करोड़ ही कमाए

Image Source: imdb

इस फिल्म की तुलना बिग बी और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान से भी की गई

Image Source: imdb

बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने जा रही है

Image Source: imdb

यह फिल्म होली वाले दिन यानी 14 मार्च को ओटीटी पर देखी जा सकेगी

Image Source: imdb

ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने घोषणा करते हुए एक कैप्शन लिखा है

Image Source: imdb

लिखा है जो पराए भी ना करें अगर वह अपने कर जाएं तो अपनों से बड़ा पराया कौन

Image Source: imdb

आगे लिखा है वनवास का प्रीमियर 14 मार्च से केवल zee5 पर

Image Source: imdb