जितेंद्र कुमार ने बताया, कैसे बने 'पंचायत' के सचिव जी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jitendrak1

पंचायत से सचिव जी बनकर फेमस हुए जितेंद्र कुमार इन दिनों चर्चा में है

Image Source: jitendrak1

दरअसल उन्होंने IIFA 2025 में 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं

Image Source: jitendrak1

वहीं उन्होंने ने बेस्ट परफॉर्मेंस लीड रोल का किरदार भी अपने नाम किया

Image Source: jitendrak1

जितेंद्र ने रिवील किया है कि गांव से कोई नाता ना होने के बाद भी उन्होंने फुलेरा के सचिव जी का किरदार कैसे निभाया?

Image Source: jitendrak1

उन्होंने कहा, मैं बिल्कुल भी गांव के बारे में नहीं जानते था और ना ही वहां के कल्चर के बारे में जानता था

Image Source: jitendrak1

लेकिन किरदार निभाने के लिए मैंने वो सब सीखा और गांव के बारे में अच्छे से जाना

Image Source: jitendrak1

मैं अपने किरदार के लिए गांव के लोगों से घंटों तक बातें करता था

Image Source: jitendrak1

इसके बाद जो भी सीखा वो मैंने स्क्रीन पर उतारा जो लोगों को काफी पसंद भी आया

Image Source: jitendrak1

आगे उन्होंने कहा, सचिव जी का किरदार निभाने के लिए मैं रियल बने रहने की कोशिश करता था

Image Source: jitendrak1