पंचायत जैसी ही बेहतरीन है सीरीज, अभी देख डालें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-shutter_keeda

पॉपुलर सीरीज गुल्लक और पंचायत ने फैंस को दीवाना बना दिया था

Image Source: insta-shrikantverma_

वहीं कोटा फेक्ट्री को भी खूब प्यार मिला था

Image Source: insta-netflix_in

ये ऐसी सीरीज है जिसे आप बेझिझक फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं

Image Source: IMDb

यहां फैमिली ड्रामा सीरीज बड़ा नाम करेंगे की बात हो रही है

Image Source: insta-shutter_keeda

ये रोमांटिक सीरीज 7 फरवरी 2025 को रिलीज हुई है

Image Source: IMDb

सीरीज की कहानी शानदार है जिसे देखकर आप अपने परिवार की यादों में चले जाएंगे

Image Source: insta-shutter_keeda

बड़ा नाम करेंगे लॉकडाउन पर फिल्माई गई सीरीज है जिसमें दो दोस्त एक दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं

Image Source: insta-shutter_keeda

इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेट्फॉर्म सोनी लिव पर एन्जॉय कर पाएंगे

Image Source: insta-shutter_keeda

बता दें इस सीरीज को पलाश वासवानी ने डायरेक्ट किया है

Image Source: insta-shutter_keeda