इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही हैं ये दमदार फिल्में और सीरीज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: netflix

ओसामा बिन लादेन की डॉक्यूमेंट्री से लेकर कई सारी रोमांटिक फिल्में रिलीज होने जा रही हैं

Image Source: youtube-netflix

अमेरिकन मैनहंट ओसामा बिन लादेन 10 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी

Image Source: insta-prlmt

12 मार्च को रियलिटी शो टेम्पटेशन आयलैंड खूब रोमांच पैदा करने वाला है

Image Source: IMDb

वेलकम टु द फैमिली 12 मार्च को दस्तक देगी फिल्म में मां और बच्चों के स्ट्रगल को दिखाया गया है

Image Source: IMDb

एव्रीबडी इज लिव विद जॉन मुलैंने भी 12 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी

Image Source: IMDb

शानदार कहानी के साथ एडोलेसेंस 13 मार्च को स्ट्रीम होने जा रही है

Image Source: IMDb

क्रिस कोलेन की टीवी सीरीज लव इज ब्लाइंड 13 मार्च से नेटफ्लिक्स पर दिखेगी

Image Source: IMDb

14 मार्च को फिल्म ऑड्रे भी दस्तक देने को तैयार है

Image Source: IMDb

द इलैक्ट्रिक इस्टेट, वनीता अही नेरका,भी इसी हफ्ते देखने को मिलेंगी

Image Source: IMDb