1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही हीरामंडी ने अच्छी–खासी व्यूअरशिप गेन कर ली है

सीरीज के प्रोमोशन में स्टार कास्ट अपने वर्क एक्सपीरियंस पर भी बात कर रहे हैं

सीरीज में सायमा का किरदार निभा रही श्रुति ने बताया इंटिमेट सीन शूट करना काफी मुश्किल था

एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति ने कहा ऐसा रोमांटिक सीन उन्होंने पहली बार स्क्रीन पर किया

एक्ट्रेस इस सीन में मल्लिका जान के ड्राइवर इकबाल संग घास पर रोमांस करती हैं

दरअसल दोनों सीक्रेट अफेयर में होते हैं और चुपके से मिलते हैं, इकबाल तनाव में नजर आता है

अदाकारा ने बताया इस सीन के लिए उन्हें काफी दर्द और तकलीफ झेलनी पड़ी

श्रुति उर्फ हीरामंडी की सायमा ने बताया उनके शरीर पर रैशेज पड़ गए थे

पूरे दिन इस सीन के शूटिंग करने के बाद एक्ट्रेस का काजल धूल मिट्टी के वजह से खराब हो गया

वही, इंटरव्यू में आगे एक्ट्रेस ने बताया ये सीन सीरीज में काफी सुंदर लग रहा है