संजय लीला भंसाली निर्मित हीरामंडी 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है और इसके पहले से सुर्खियों में है

सीरीज के रीलीज होने के बाद ये अपने डायलॉग और कई इंटीमेट सीन्स को लेकर चर्चा में है

जेसन शाह ने खलनायक ब्रिटिश ऑफिसर एलिस्टेयर कार्टराईट की भूमिका से ऑडियंस का दिल जीत लिया

हाल ही में हीरामंडी के खलनायक ने मनीषा कोइराला संग यौन शोषण के सीन को लेकर खुलकर बात की

इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने बताया इस सीन को फिल्माने के दौरान उन्हें बहुत झिझक और डर महसूस हो रहा था

फिल्ममेकर चाहते थे एक्टर मल्लिका जान के किरदार में मनीषा कोइराला को थप्पड़ मारें

जेसन शाह के लिए ऐसा करना मुश्किल था क्योंकि एक्ट्रेस उनसे उम्र में काफी बड़ी हैं

एक्टर इस सीन के लिए बहुत सावधानी बरत कर अपने एक्शंस देख रहे थे

अभिनेता ने बताया वो इतने नर्वस थे की एक सीन के दौरान गलती से उनके हाथों मल्लिका जान की नथ उतर गई थी

जेसन शाह का कहना है एक बड़ी उम्र की महिला के प्रति उनकी जिम्मेदारी थी कि वो उनका ख्याल रखें