1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही हीरामंडी आजकल काफी चर्चा में है

सीरीज के किरदार, डायलॉग्स, और कई सीन्स सुर्खियों में अपनी जगह बनाए हुए हैं

हाल ही में सीरीज के ब्रिटिश ऑफिसर एलिस्टेयर कार्टराइट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई

एक वायरल पोस्ट के अनुसार अभिनेता को बिग बॉस ओटीटी 3 का ऑफर मिला है

अगर ये सच है तो जेसन शाह बिग बॉस के घर दूसरी बार नजर आएंगे

लेकिन अभी तक एक्टर और शो के मेकर्स ने कोई भी कन्फर्मेशन नहीं दी है

दरअसल इसके पहले अभिनेता ने बिग बॉस 10 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी

हीरामंडी में उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया है

हाल ही में एक्टर ने मनीषा कोइराला संग अपने यौन शोषण सीन पर कहा वो बहुत नर्वस थे

एक सीन में मनीषा को थप्पड़ मारते वक्त गलती से उनके हाथों एक्ट्रेस की नथ उतर गई थी

हीरामंडी की भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड काफी चर्चा हो रही है