हीरामंडी के सभी कलाकारों की उनकी शानदार अदाकारी के लिए काफी तारीफें हो रही हैं

सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा डबल रोल में मां रेहाना और बेटी फरीदन के किरदार में नजर आईं

रेहाना और फरीदन एक दूसरे से लुक और करैक्टर के मुकाबले काफी अलग हैं

अपनी दमदार एक्टिंग स्किल्स से एक्ट्रेस ने ऑडियंस को उनकी तारीफ करने कर मजबूर कर दिया

एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया उन्होंने दोनों किरदारों में खुद को ढालने के लिए कड़ी मेहनत की

अदाकारा ने हीरामंडी की रेहाना के किरदार के लिए दिए लुक टेस्ट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की

एक्ट्रेस ने खुलासा किया रेहाना के किरदार के लिए उन्होंने अपना थोड़ा वजन बढ़ाया

इसके साथ ही रेहाना के बालों को फरीदन के बालों के मुकाबले लंबे और घुंघराले किए गए

आंखों में हेवी मेकअप और हरा लेंस लगाया गया इसके साथ ही आईब्रो को लंबा और गहरा किया

वहीं फरीदन के किरदार के लिए भंसाली ने कर्ली बॉब कट करने को कहा

फरीदन ही इकलौती मॉडर्न फिगर है जो खुद से प्यार करती है, एक्ट्रेस वैसी ही बनना चाहती हैं