संजय लीला भंसाली की हीरामंडी काफी समय से चर्चा में है

इस सीरीज में मनीषा कोइराला उर्फ मल्लीकाजान की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है

तवायफ के लुक और उनके किरदार को ऑडियंस काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही है

एक्ट्रेस के पास जब फिल्ममेकर का कॉल आया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था, वो भंसाली संग काम करना चाहती थीं

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने शेखर सुमन संग अपने इंटिमेट सीन को लेकर बातें शेयर की है

अदाकारा ने खुलासा किया शेखर सुमन संग इंटिमेट सीन वाली बात उन्हें पूरी तरह से पता नहीं थी

इसके पहले शेखर सुमन ने खुलासा किया था कि ये सीन आखरी वक्त पर बदला गया था

सीन में पहले था नवाब नशे की हालत में कैरीज में हो बाथरूम करेंगे और फिर मेकआउट करेंगे

हालांकि इसके बाद सीन को बदल दिया गया, शेखर ने कहा था ऐसा सीन पहले कभी शूट नहीं हुआ

वहीं मनीषा कोइराला का कहना है भंसाली जो भी करते है उसमें एक नया एलिमेंट एड होता है