अध्ययन सुमन ने हीरमंडी से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया है और अब उनकी तारीफ हो रही है

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया पहले दिन उनके साथ सेट पर क्या हुआ था

अध्ययन का शॉट ऋचा चड्ढा के साथ था इसके पहले एक्ट्रेस ने उन्हें लंबा–चौड़ा वॉयस नोट भेजा था

एक्ट्रेस ने कहा, उन्होंने अध्ययन के बारे में काफी चीजें सुनी है कि वो स्टार किड हैं और बिगड़े हुए हैं

अध्ययन को लेकर एक्ट्रेस ने ये भी सुना था कि उन्हें काम करने का कोई शौक नहीं है

लेकिन जब ऋचा ने अध्ययन संग काम किया तो उनका नजरिया बदल गया और अब एक्ट्रेस खुद पर शर्मिंदा हैं

अभिनेता ने बताया कि ऋचा शर्मिंदा हैं कि उन्होंने दूसरों की बातों का भरोसा क्यों किया

अध्ययन का काम देखने के बाद एक्टर को लेकर ऋचा का परसेप्शन बदल गया

अध्ययन ने कहा उनके बारे में ये सारी चीजे फैलने के कारण भी उन्हें काम नहीं मिला

अध्ययन को कई लोगों ने कहा वो एक अच्छे इंसान हैं और उनका काम भी अच्छा है

लेकिन ऋचा से ये सब सुनने के बाद उन्हें पता चला लोगों ने उनके बारे में काफी गलत चीजें फैलाई थी