संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं

वेबसीरीज की कहानी तवायफों की इर्द-गिर्द घूमती है

लेकिन क्या आप इन तवायफों के असल इतिहास के बारे में जानते हैं

तवायफों को मुगल काल के दौरान काफी इज्जत दी जाती थी

अक्सर इनको भगवान की स्तुति में भी गाने और डांस करने बुलाया जाता था

मुगल काल के दौरान सबसे ज्यादा टैक्स भी तवायफें ही भरा करती थीं

वो तो अंग्रेजों ने इनको वैश्यावृत्ति की ओर धकेल दिया

तवायफें 1857 के संग्राम के दौरान अंग्रेजों की सूचनाएं क्रांतिकारियों को देती थीं

अजीजन बाई जैसी तवायफें तो आदमी बन युद्ध करने चली गईं

ऐसे में अंग्रेजों ने इन्हें टॉर्चर किया और वेश्या बनने पर मजबूर किया

Thanks for Reading. UP NEXT

नथ उतराई सीन के बाद भंसाली ने उस्ताद जी को गले लगा कर दिए इतने रुपए

View next story