Bigg Boss OTT 3 में पहले ही हफ्ते यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं

पायल मलिक को बिग बॉस के हिसाब से सबसे कम वोट्स मिले और वो घर से बेघर कर दी गईं

दर्शक अब नाराजगी जता रहे हैं और मेकर्स को बायस्ड कह रहे हैं

पायल का इतनी जल्दी जाना लोगों को हजम नहीं हो रहा है

अब सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि पायल के शो से जाने की असली वजह क्या हो सकती है

हालांकि कई लोगों का मानना है कि पायल का जाना पहले से ही तय था क्योंकि वह घर पर 4 बच्चे छोड़कर आई हैं

वही शो में पायल मलिक का किसी भी मुद्दे पर स्ट्रॉन्ग ओपिनियन देखने को नहीं मिल रहा था

ना तो उनका किसी के साथ भी कोई झगड़ा हुआ और ना ही वो मेकर्स को किसी भी तरह का कोई कॉन्टेंट दे रहीं थीं

इसलिए मेकर्स के लिए पायल को बाहर करना काफी आसान था

पायल के बाहर होने पर घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को काफी झटका लगा