हीरामंडी ने श्रुति शर्मा को काफी फेम मिला है

श्रुति ने वेब सीरीज में सायमा का रोल प्ले किया था

हाल ही में ई-टाइम्स के इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बात की

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने ऑडिशन दिया तो उन्हें बिलकुल आईडिया नहीं था

लुक टेस्ट के लिए वे संजय भंसाली से मिलीं

हालांकि उम्मीद से परे वे सेलेक्ट हो गईं और काफी खुश हुईं

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उसमे उनके कई किसिंग सीन्स थे

उन्होंने अपनी फैमिली से बात की जिन्होंने उन्हें कहा कि वे ज्यादा न सोचें

उन्होंने कहा कि वे काफी खुश हैं कि संजय भंसाली ने उनकी इज्जत रखी

संजय भंसाली ने उनके कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए उनसे कोई किसिंग सीन नहीं करवाया