बिग बॉस ओटीटी 3 का ये दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है

शो में वीकेंड का वार में पायल को घर से बहार कर दिया गया है

ऐसे में अब शो में 14 खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर है

शो में हर कोई जीत के लिए एक-दूसरे को हराने में जुटा है

इसी बीच अब घर का ही कंटेस्टेंट बनेगा नया एजेंट

जो खोलेगा घरवालों की पोल

इस बार लवकेश कटारिया को घर का नया एजेंट बनाया गया है

पायल के बाहर होने के बाद ये पावर अब लवकेश के हाथ लगी है

लव इस हफ्ते घर के नए एजेंट होंगे जो घरवालों की हर हरकत पर नजर रखेंगे

ऐसे में अब एक बात तो क्लियर हो गई है कि घरवालों को लव से बचकर रहना होगा