इस वीक के एलिमिनेशन में पायल एलिमिनेट हो गई हैं

वीकेंड का वार में अनिल कपूर अरमान से सवाल पूछते नजर आए

उन्होंने पूछा कि अगर आज पायल एलिमिनेट हो जाती हैं तो क्या होगा

जिसपर अरमान मलिक कहते हैं कि अगर गई तो भी ठीक नहीं गई तो अच्छी बात है

उन्होंने बताया कि अगर पायल आज जाती हैं तो घर में वो बच्चों का ध्यान रख लेंगी

उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने घर से निकलने वाला कोई काम नहीं किया है

एविक्शन की खबर सुनकर कृतिका इमोशनल हो गई तो अरमान ने उन्हें गले लगाया

और जाते जाते उन्होंने कहा कि उन्हें पता है पायल सबका ध्यान रख लेगी

पायल के जाने के बाद अरमान बोले कि कम से कम तीनो को यहां आने का मौका तो मिला

उन्होंने कहा कि वे चाहते थे कि पायल लड़े पर अगर वो चली गई हैं तो भी वे खुश हैं