पौलोमी दास ने बिग बॉस ओटीटी-3 से एविक्शन के बाद पहला इंटरव्यू दिया

पौलोमी दास ने सना सुल्तान और साई केतन राव को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया

उन्होंने कहा कि शो में आने से पहले उन्होंने चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल को गलत समझा था

पौलोमी ने कहा कि चंद्रिका के रील्स और कमेंट्स देखकर उन्होंने उसे जज किया था

शो में आने के बाद पौलोमी की सोच बदल गई और अब वह चंद्रिका की इज्जत करती हैं

पौलोमी ने कहा कि अब वह सोशल मीडिया पर किसी को जज नहीं करेंगी

पौलोमी और शिवानी की शो में दो बार लड़ाई हुई

पौलोमी ने कहा कि शिवानी हमेशा दूसरों से गंदे तरीके से बात करती है और उन्हें इंसल्ट करती है

पौलोमी ने कहा कि वह शिवानी से बाहर कभी नहीं मिलना चाहेंगी

बिग बॉस ओटीटी-3 में इस हफ्ते 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं