कृतिका मलिक इन दिनों बिग बॉस में भी नजर आ रही हैं

हाल ही में उनके एक बयान ने यूट्यूबर को नाराज कर दिया है

बिग बॉस में उन्होंने कहा कि एक यूट्यूबर दोनों बीवियों के बीच में बैठकर वीडियो बनाता है

आगे कृतिका ने कहा कि वो और पायल तो अरमान के साथ खाना खाते तक नहीं दिखते

वीडियो देख सनी राजपूत की दोनों पत्नियां काफी नाराज हो गई हैं

रूप-मानसी ने कहा कि हां उनका पति दोनों के साथ एक ही बिस्तर पर वीडियो बनाता है

उन्होंने कहा ऐसा इसलिए क्योंकि वो दोनों को साथ लेकर चलता है

अरमान की तरह नहीं जहां सारा चैनल सिर्फ एक ही इंसान के इर्द-गिर्द घूमता हो

उन्होंने कहा कि उनका पति सनी राजपूत सिर्फ सच्चाई दिखाता है

कृतिका को उन्होंने कहा कि सिर्फ 5 दिनों में उसने अपनी सहेली का पति छीन लिया

और शादी करने के बाद सीधा फोन कर के बता दिया

उन्होंने ताना मारा कि कम से कम दोनों ने कृतिका जैसी हरकत तो नहीं की