बिग बॉस ओटीटी 3 में तीसरे हफ्ते में तीन कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं

अब शो में 13 कंटेस्टेंट बचे हैं

सबसे ज्यादा मलिक फैमिली चर्चा में बनी हुई हैं

पायल मलिक ने घर से जाने के बाद वीडियो पोस्ट कर गुस्से का इजहार किया

अब शिवानी कुमारी पर पायल का गुस्सा फूटा है

इस वायरल वीडियो में वो शिवानी की देहाती भाषा पर कमेंट करती दिख रही हैं

पायल कहती हैं की शिवानी जानबूझकर ऐसा बोलती है ताकि UP साइड के लोग अट्रैक्ट हो जाएं

इस वीडियो में पायल ने शो की रणनीति पर सवाल उठाया

बॉक्सर नीरज गोयत, पायल मलिक और पौलोमी दास के बाहर होने के बाद अब शो में 13 कंटेस्टेंट ही बचे हैं

इनमें सना मकबूल, साई केतन राव, और अरमान मलिक भी शामिल हैं

शो की ट्रेंडिंग टॉपिक्स में अब शिवानी कुमारी और पायल मलिक के बीच की बहस भी शामिल है