पायल मालिक बिग बॉस हाउस से बाहर आ चुकी हैं

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद पायल ने कई इंटरव्यूज दिए हैं

पायल ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात की हैं

खैर अब इस बीच पायल का एक स्टेटमेंट काफी चर्चा में है

जिसमें पायल बता रही हैं कि बच्चों को अपने रिश्ते के बारे में कैसे समझाएंगी

पायल ने कहा हमने अभी से अपने बच्चों को हमारे रिश्ते के बारे में समझाना शुरू कर दिया है

पायल ने बताया मेरा बड़ा बेटा चीकू एक को मां और दूसरी को मम्मी बोलता है उसे पता है की उसकी 2 मां हैं

पायल ने आगे कहा ऐसे ही हम अपने बाकी तीनों बच्चों को समझाएंगे

पायल ने बोला लेकिन इसके साथ ही हम बच्चों को यह भी समझाते हैं की पापा जैसी गलती तुम मत करना

आगे पायल ने कहा हम उन्हें बताएंगे की यह सब सही नही है