न्यूमरोलॉजी या अंकशास्त्र ज्योतिष शास्त्र का एक महत्वपूर्ण अंग है.

अंकशास्त्र के अनुसार मूलांक 6 वाले अपनी वास्तविक उम्र से यंग लगते हैं.

जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख में हुआ हो, उनका मूलांक 6 होता है.

इन तारीखों में जन्मे लोग 40 के हो जाने के बाद भी 25 के दिखते हैं.

इनके यंग और खूबसूरत दिखने का कारण है ‘शुक्र’ ग्रह.

ज्योतिष के अनुसार 6 अंक का संबंध शुक्र ग्रह से होता है.

कुंडली में शुक्र मजबूत हो तो जीवन में सुख-सुविधाएं मिलती हैं.

मूलांक 6 वाले कलाप्रेमी होते हैं और इनमें सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है.

6 मूलांक के लोग स्टाइलिश कपड़े पहनना और
बन-ठनकर रहना पसंद करते हैं.