अंकशास्त्र की मदद से व्यक्ति के गुण, स्वभाव और भविष्य के बारे में पता किया जा सकता है.



आज हम एक ऐसे मूलांक की बात करेंगे जिनकी कुंडली में एक से ज्यादा शादी के योग बनते हैं.



जिन लोगों का जन्म 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक नंबर 5 होता है.



अंक ज्योतिष के मुताबिक जिन लोगों का मूलांक 5 है, उनका संबंध बुध ग्रह से होता है.



मूलांक 5 वाले लोग स्वभाव से काफी ज्यादा बातूनी और शरारती दिमाग के होते हैं.



इस मूलांक के लोगों का कम्युनिकेशन स्किल काफी अच्छा होता है.



मूलांक 5 के लोगों की लव लाइफ स्थायी नहीं होती है. ये जल्द ही एक प्रेम संबंध से दूसरे संबंध में बंध जाते हैं.



इस मूलांक के लोगों सही मौके पर निर्णय लेने में माहिर होते हैं.



यह जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. एबीपी लाइव इसकी पुष्टि नहीं करता है.