मूलांक 1 वालों के लिए खुद का बिजनेस या मैनेजमेंट का काम शानदार विकल्प साबित हो सकता है.



मूलांक 2 के जातकों को मनोरंजन से जुड़ी इंडस्ट्री या समाजसेवा के क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है.



मूलांक 3 वालों के लिए बेहतर करियर के लिए बैंक जॉब या अकाउंट की नौकरी करना सही साबित हो सकता है.



मूलांक 4 वालों के लिए बेहतर करियर एक्टिंग या किसी भी तरह के व्यापार में करना सही हो सकता है.



मूलांक 5 वालों को बेहतर करियर के लिए कोचिंग, टीचिंग या स्टॉक ट्रेडिंग में हाथ आजमाना चाहिए.



मूलांक 6 वालों के लिए बेहतर करियर बिजनेस, मनोरंजन या खेलकूद का क्षेत्र साबित हो सकता है.



मूलांक 7 वालों को बेहतर करियर के लिए ट्रैवल एजेंट, रिसर्चर या सरकारी नौकरी की कोशिश करनी चाहिए.



मूलांक 8 वालों के लिए सर्वोत्तम करियर राजनीति, प्रोपर्टी डीलर या आर्किटेक्चर का क्षेत्र साबित हो सकता है.



मूलांक 9 वालों को खेल, राजनीति, मनोरंजन जगत के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहिए.