मूलांक 1 वालों की खराब आदतों में उनका अहंकार और जिद्दीपन शामिल है.



मूलांक 2 वाले इमोशनल होते हैं, उनमें स्थिरता की कमी होती है.



मूलांक 3 वाले लोगों की खराब आदतों में दिखावा करना शामिल है.



मूलांक 4 के जातक बेतुके होते हैं, उन्हें कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए.



मूलांक 5 वालों की खराब आदतों में उनका जीवन के प्रति लापरवाह होना है.



मूलांक 6 वालों को भौतिक वस्तुओं का अत्याधिक शौक होता है, उनकी यही आदत खराब होती है.



मूलांक 7 वालों में आत्मविश्वास की कमी होने के कारण वो अपने आपको अयोग्य समझ लेते हैं.



मूलांक 8 वालों को अपनी सोच नकारात्मक की जगह सकारात्मक रखनी चाहिए.



मूलांक 9 वालों की खराब आदतों में उनका गुस्सा शामिल है, उन्हें गुस्से पर काबू करने की जरूरत है.