मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित मशहूर चिड़ियाघर में अब लोग अफ्रीकी जेब्रा को भी देख सकेंगे

इंदौर वन्य प्राणी संग्रहालय को बुधवार (10 जनवरी) जेब्रा दिया गया

इन वन्य प्रणाली संग्रहालय में इस समय 1300 से ज्यादा जंगली जानवर हैं

इसके साथ इंदौर का चिड़ियाघर अब मध्य प्रदेश का पहला ऐसे चिड़ियाघर बन गया है,

जहां पर खास तौर पर काली और सफेद पट्टी वाले जेब्रा मौजूद रहेंगे

इंदौर चिड़ियाघर को बुधवार (10 जनवरी) जेब्रा जैसे खूबसूरत जानवर की सौगात मिली

जेब्रा जैसे खूबसूरत जानवर की सौगात मिली

ये दोनों जेब्रा विशेष बाक्स में पैक कर इंदौर चिड़ियाघर में लाया गया

जेब्रा के जोड़े को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर लाया गया है

इसके बदले इंदौर से जामनगर के लिए व्हाइट टाइगर भेजा जाएगा

इससे पहले चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया था कि इंदौर लाए गए जेब्रा को जामनगर से लाया गया है

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्रदेश में जेब्रा सिर्फ इंदौर में ही देखने को मिलेगा.