कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को एक बड़ी उपलब्धी हासिल हुई है

नामीबिया से लाई गई मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है

अब कूनो में चीतों की कुल संख्या 18 हो गई है

कूनो से आई इस खुशखबरी पर केंद्रीय वन मंत्री ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को बधाई दी है

इससे पहले मार्च 2023 में ज्वाला नाम की मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था

लेकिन उनमें से केवल एक ही जीवित बचा था

उस चीते को भी नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाया गया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए चीतों को पिछले वर्ष 17 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था

इसी के साथ देश में प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत हुई थी

कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 14 वयस्क और एक शावक चीता मौजूद हैं

इनमें सात नर चीते गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक शामिल हैं

वहीं सात मादा चीतों में आशा, गामिनी, नाभा धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा शामिल हैं