मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को हम सभी city of lakes के नाम से जानते है

भोपाल में कुल सात तालाब हैं, जिनमें पांच ऐतिहासिक तालाब हैं और सभी के बनने की कहानी भी काफी रोचक है

ठीक इसी तरह से मध्यप्रदेश के रीवा शहर को भी तालाबों की नगरी कहा जा सकता है

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कई ऐतिहासिक और विशाल तालाब है

दूर दराज से लोग इन तालाबों को देखने के लिए आते हैं

इन सभी तालाबों के बनने की रोचक कहानी है

गोविंदगढ़ तालाब, रानीतालाब चिरहुला मंदिर स्थित ऐतिहासिक तालाब के बाद रतहरा के तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है

10 एकड़ में फैले इस तालाब को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है

पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत रतहरा स्थित तालाब को बेहद खूबसूरत बनाया गया है

यहां पर कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए है

रीवा में सबसे बड़ा तालाब गोविंदगढ़ का तालाब है

सागर जैसे दिखने वाले इस तालाब की खूबसूरती देखने लायक है

850 एकड़ के एरिया में ये तालाब फैला हुआ है

इस जगह को पर्यटकों और कपल्स के द्वारा खूब पसंद किया जाता है

रानीतालाब जिले का दूसरा ऐसा तालाब है जिसे पर्यटकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है