मेष राशि- ऑफिस में मन लगाकर काम करें. हेल्थ का ध्यान रखें.

मेष राशि- ऑफिस में मन लगाकर काम करें. हेल्थ का ध्यान रखें. धन लाभ की स्थिति बनेगी लेकिन वाणी पर काबू रखें.

वृषभ राशि- वर्किंग वुमन कीर्तिमान रच सकती हैं.
बच्चों के साथ गलतफहमी हो सकती है.


मिथुन राशि- फुल टाइम जॉब के चांस हैं. मैरीड लाइफ में समय अनुकूल रहेगा.

कर्क राशि- ओवरकॉन्फिडेंस आपका एनिमी बन सकता है.
अनचाही यात्रा का योग बना है, कर्ज लेने से बचें.


सिंह राशि- कमाई के योग हैं. ट्रैवल करते समय लापरवाही ना बरतें.
आज अचानक नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है.


कन्या राशि- महिलाएं बेकार की गॉसिप से दूर रहें.
लव लाइफ में सुधार आएगा. पुरानी बातों को भूलना होगा.


तुला राशि- स्टूडेंट्स मन लगाकर पढ़ सकेंगे.
घर में लक्ष्मी का योग रहेगा. ऑफिस में वाद-विवाद से बचें.


वृश्चिक राशि- बिजनस वालों को लाभ हो सकता है. नए कार्य
को आरंभ कर सकते हैं. बैंक लोन संबंधी कार्य पूरे हो सकते हैं.


धनु राशि- मैरीड लाइफ मजबूत होगी. स्कॉलरशिप और फैमिली
ट्रिप के योग. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.


मकर राशि- बिजनेस में टर्न ओवर बढ़ सकता है.
व्यापार में नई डील फाइनल हो सकती है.


कुंभ राशि- प्रमोशन मिल सकता है. घर में बच्चे
के जन्म से माहौल खुशनुमा रहेगा. उपहार देने के लिए तैयार रहें.


मीन राशि- जॉब मिलने के योग. लव प्रपोजल के
लिए समय सही नहीं. माता-पिता का भरपूर स्नेह प्राप्त होगा.