मेष राशि- आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा.

मेष राशि- आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा. काम को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन घबराना नहीं है.

वृषभ राशि- मकान का निर्माण कराने की सोच सकते हैं.
किसी बात को कल पर ना टालें, सकारात्मक बनें.


मिथुन राशि- दिन तनावग्रस्त रहेगा.
जीवनसाथी की बात बुरी लग सकती है.


कर्क राशि- लव लाइफ अच्छी रहेगी.
अजनबी लोगों से बातें शेयर ना करें.


सिंह राशि- मान सम्मान में वृद्धि होगी. इसके साथ ही
संपत्ति की प्राप्ति की संभावना है, धार्मिक कार्यों में आस्था बढ़ेगी.


कन्या राशि- दिन उलझने लेकर आएगा, लेकिन काम को
कल पर ना टालें. किसी लड़ाई झगड़े में ना पड़ें.


तुला राशि- दिन बेहतर रहेगा. दांपत्य जीवन में सुख,
बुजुर्गों की सलाह से बिगड़े हुए काम बनेंगे.


वृश्चिक राशि- आर्थिक मजबूती आएगी, लेकिन
खर्चों पर लगाम लगाएं. वैवाहिक जीवन में खुशी.


धनु राशि- पेट की दिक्क्त हो सकती हैं. मनचाही
यात्रा का मौका मिल सकता है, माहौल खुशनुमा रहेगा.


मकर राशि- सबको साथ लेकर चलने की
कोशिश करेंगे, लेकिन समस्या आ सकती है.


कुंभ राशि- दिन अनुकूल रहने वाला है.
संतान से कोई खुशखबरी मिल सकती है.


मीन राशि- खुला खर्च करेंगे जिससे बाद में
समस्या हो सकती है. बिन मांगे सलाह देने से बचें.