कौन है ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर शख्सियत?



जीना राइनहार्ट ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर व्यक्ति हैं



फाइनेंशियल रिव्यू के मुताबिक, जीना की नेटवर्थ 37.41 बिलियन डॉलर है



जीना ऑस्ट्रेलिया की बड़ी खनन कंपनी हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की प्रमुख हैं



जीना राइनहार्ट को अपनी दरियादिली के लिए भी जाना जाता है



राइनहार्ट ने इसी साल अपने कर्मचारियों को 41 लाख डॉलर का बोनस दिया



इससे पहले भी वो क्रिसमस ड्रा में 1 मिलियन डॉलर बांट चुकी हैं



जीना राइनहार्ट 69 साल की हैं और ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर शख्सियत हैं



दुनिया की 47वें नंबर की सबसे अमीर महिला हैं



राइनहार्ट माइनिंग, एनर्जी और एग्रीकल्चरल कंपनी की मालिक हैं